- एनआरआई शिवेंदु झा ने ग्राम पंचायत लामनी से पंच का चुनाव जीता, इससे पहले वे बेलारूस में रेस्टारेंट चलाते थे
- उन्होंने बताया कि वे लोगों की सेवा करना चाहते हैं, बिजली-पानी जैसी सुविधाएं मुहैया कराना चाहते हैं
जगदलपुर शहर की सीमा से सटे लामनी (नियानार) ग्राम पंचायत में एक एनआरआई ने पंच का चुनाव जीता है। उनका वादा है कि वह गांव में 24 घंटे सातों दिन पानी-बिजली की सप्लाई के लिए काम करेंगे और पूरे गांव को इंटरनेट से जोड़ेंगे।
35 साल के पंच शिवेंदु झा यूरोपियन देश बेलारूस के स्लोनीम में रहते थे। यहीं इनका रेस्टारेंट का कारोबार था। वे पहली बार 2014 में बेलारूस गए थे। उनका पूरा परिवार बस्तर के लामनी में ही रहता है। वे पहले भी दो बार पंच और उपसरपंचका चुनाव जीत चुके हैं।
गांव के बच्चों को सिखाएंगे रशियन और अंग्रेजी भाषा
शिवेंदु की रशियन और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है। वे कहते हैं कि बस्तर में हर साल सैकड़ों विदेशी पर्यटक आते हैं। इनमें रशियन भी होते हैं। अगर बच्चे इन भाषाओं में पारंगत होते हैं तो उन्हें रोजगार में फायदा होगा। उन्होंने बताया कि लामनी में पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। बेलारूस जाने से पहले भी मैंने पंच का चुनाव जीता था, लेकिन उस समय मेरे पास विजन नहीं था। वहां रहने के बाद अब मेरे पास गांव के विकास का एक विजन है, जिस पर मुझे काम करना है।गांव में महिला सुरक्षा के लिएसीसीटीवी लगवाना है। वहीं, गांव में एक हाईटेक स्कूल औरसर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल बनाने के लिए भीप्रयास करेंगे।
छत्तीसगढ़ / बेलारूस से कारोबार छोड़कर आए एनआरआई ने पंच का चुनाव जीता, गांव को हाईटेक बनाएंगे