Indore Crime : पूरा परिवार बोला अब तो यहीं जान दे देंगे, तब सूदखोर को पकड़कर लाई पुलिस

Indore Crime इंदौर। पुलिस कंट्रोल रूम पर मंगलवार दोपहर एक दंपती बेटे-बेटियों सहित आत्मदाह करने पहुंचा। उसका आरोप था कि सूदखोर ने 2.50 लाख के बदले 6.35 लाख रुपए ले लिए। मकान के दस्तावेज साइन करवा लिए। पुलिस वाले भी धमकाते हैं- तुम्हारी गलती है। धोखाधड़ी का केस लगा कर तुम सबको जेल भेज देंगे। परिवहन नगर (हवा बंगला) निवासी 47 वर्षीय सुरेश तिवारी अपनी पत्नी रीता, बेटी अदिति, अंजली और बेटे आदर्श के साथ कंट्रोल रूम पहुंच गया। उसके हाथ में केरोसिन से भरी बोतल और हाथ में जहर की पुड़िया थी। परिवार सामूहिक आत्महत्या करता, इसके पहले मीडियाकर्मियों ने खजराना सीएसपी एसकेएस तोमर को बताया और तिवारी व उसकी बेटियों से केरोसिन की बोतल छीन ली। घटना के बाद सभी फूट-फूट कर रोने लगे। अदिति के अनुसार वह सूदखोर गुणवंत जैन और उसकी पत्नी संध्या से प्रताड़ित हैं। जैन दंपती ने 2.50 लाख के बदले 6 लाख 35 हजार रुपए ले लिए हैं।