जशपुर / पंचायत चुनाव : वोट के बदले मिले चिकन की हड्‌डी फंसी बुजुर्ग के गले में, हालत गंभीर

  • कामारिमा ग्राम पंचायत की घटना, पक्ष में मतदान करने के लिए एक उम्मीदवार ने दिया था दो मुर्गा व शराब

  • गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर, दाे दिन पहले रायपु के आरंग में भी प्रत्याशी के सामान बांटने का मामला आया था सामने

    जशपुर. छत्तीसगढ़ शुक्रवार को पंचायत चुनाव का दूसरा चरण चल रहा है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने और पक्ष में वोट डलवाने के लिए उम्मीदवार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद जहां मतदाता सामान लेकर भी दूसरे उम्मीदवार को वोट दे रहे हैं, वहीं कहीं मतदाताओं पर ही चुनावी उपहार भारी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जशपुर में सामने आया है। जहां पंचायत चुनाव के दौरान बंटा चिकन खाने के बाद उसकी हड्‌डी बुजुर्ग के गले में फंस गई। इसके चलते परिजन उन्हें लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर देख अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।


    रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा- मामले की जानकारी लेकर जांच की जाएगी




    1.  


      जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव में इन दिनों सामान, शराब और मुर्गा बांटा जा रहा है। जशपुर के कामारिमा ग्राम पंचायत में उम्मीदवारों ने शराब और मुर्गा बांटा था। इसी को लेकर सेंधवार निवासी बुजुर्ग पहाड़ी कोरवा सुखनराम अपने घर पहुंचा था। उम्मीदवार ने उसे दो मुर्गा और शराब दी थी। बुजुर्ग की पत्नी ने मुर्गा पकाया और अपने पति को शराब के साथ खाने के लिए दिया। इसके बाद सुखनराम ने मुर्गा खाया और हड्डी समेत अंदर निगल गया, लेकिन मांस के साथ हड्डी बुजुर्ग के गले मे फंस गई।




    2.  


      बुजुर्ग की हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें लेकर पंडरापाठ अस्पताल पहुंचे। वहां बुजुर्ग का इलाज संभव नहीं होने से बगीचा अस्पताल लाया गया। यहां भी बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल अंबिकाुपर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बुजुर्ग का उपचार जारी है। इस मामले में रिटर्निंग अफसर टीडी मरकाम का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी लेकर जांच की जाएगी। इससे पहले रायपुर के आरंग में भी प्रत्याशी के सामान बांटने का मामला सामने आ चुका है।