कार्यक्रम / रतलाम स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर महलवाड़ा में 368 दीप जला कर शुरुआत की

रतलाम.बसंत पंचमी पर गुरुवार को श्रीसरस्वती पूजनोत्सव मनाया गया। महेश नगर में सरस्वती पूजा समिति के संयोजन मेंआयोजितकार्यक्रम में सुबह 9 बजे मूर्ति स्थापना की गई। सुबह 11 बजे से विभिन्न स्पर्धाएं,भंडारा किया गया। रात 8 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिंहा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अजीत कुमार आलोक, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ.. अविनाशचंद्र रहेंगे।



श्रीमहाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति ने बुधवार को बसंतपंचमी पर्व पर 368वां रतलाम स्थापना दिवस मनाया। शाम को महलवाड़ा परिसर में रतलाम नगर संस्थापक महाराजा रतनसिंह जी राठौर (जनक) के चित्र पर माल्यार्पण कर 368 दीप प्रज्ज्वलित किए। समिति सदस्य नरेंद्रसिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।