गुना में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
- गुना में एक अन्य घटना में तेज रफ्तार बस ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, सवार की मौत हो
गुना. जिले के कैंट थाना क्षेत्र के चौरसिया कॉलोनी में पारवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति की उसके सगे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक, चौरसिया कॉलोनी निवासी बल्लू यादव (35) की मंगलवार को उसके सगे भाई पप्पू यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव बरामद कर लिया है। आरोपी भाई ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी है। आरोपी भाई एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बस की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मौत
गुना जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार बस ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी है। पुलिस के मुताबिक अनुसार राजस्थान के गंगापुर का रहने वाला घनश्याम राठौर एक कंपनी में कार्यरत था। वह मंगलवार को शाम अपनी मोटर साइकिल से गुना से कंपनी की ओर जा रहा था, तभी ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो