बीबीसी इस साल पहली बार 'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर' अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसके मद्देनज़र नॉमिनेट की गई महिला खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी कर दी गई है.
ये खिलाड़ी हैं: दुती चंद (एथलेटिक्स), मानसी जोशी (पैरा बैडमिंटन), मैरी कॉम (बॉक्सिंग), पीवी सिंधु (बैडमिंटन) और विनेश फोगाट (कुश्ती).
पब्लिक वोटिंग 17 फ़रवरी 2020 को भारतीय समयानुसार रात 23.30 बजे (18.00 जीएमटी) तक खुली रहेगी और विजेता के नाम का एलान 8 मार्च, 2020, रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में किया जाएगा.
इससे संबंधित प्राइवेसी से जुड़ी सारी शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.