हिन्दू महासभा अध्यक्ष रणजीत बच्चन की लखनऊ में गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई.


राजधानी लखनऊ के पॉश इलाक़े हज़रतगंज में यह हत्या उस वक़्त की गई जब रणजीत बच्चन अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.


रणजीत के भाई को भी गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा के मुताबिक़, "रविवार सुबह क़रीब छह बजे रणजीत बच्चन अपने मौसेरे भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. हज़रतगंज इलाक़े में सीडीआरआई के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी जिससे उन्होंने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. बचाव में आए उनके भाई को भी गोली लगी है. घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है."


जिस इलाक़े में रंजीत बच्चन की हत्या की गई है वो लखनऊ शहर का बेहद महत्वपूर्ण इलाक़ा